न्यायालय
जिला एवं सत्र न्यायालय सूरजपुर 02 अक्टूबर 2013 को अस्तित्व में आया था। 02 अक्टूबर 2013 से पहले यह जिला जिला और सत्र न्यायाधीश सरगुजा (सीजी) के नियंत्रण में था। श्री गणपत राव सूरजपुर (सीजी) के पहले जिला और सत्र न्यायाधीश थे।
जिला न्यायालय सूरजपुर के बाहरी न्यायालय है: –
- सिविल कोर्ट प्रतापुर
ई-कोर्ट सूरजपुर: https://districts.ecourts.gov.in/surajpur