बंद करे

जन्म प्रमाणपत्र

आवश्यक दश्तावेज़

१.शपथ पत्र
२.जन्म सुचना प्रपत्र
३.प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट या किसी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के आदेश

पंजीयन हेतु सूचनादाता

जन्म का स्थान सूचनादाता
घर कार्यकर्ता/सहायिका,ग्राम कोटवार, महिला/पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता, स्कूल का प्रधानपाठक, मितानिन आदि|
अस्पताल/ अन्य स्थान अस्पताल/संस्था प्रभारी
लोक स्थान गाँव का मुखिया या वहां का अधिकारी या स्थानीय पुलिस प्रसाशन
सचल वाहन वाहन प्रभारी

अवधि: 7 दिन

शुल्क: निःशुल्क

नोट: उक्त अधिनियम के धारा १४ के तहत बच्चे का जन्म बिना नाम के भी पंजीकृत किया जा सकता है| व एक वर्ष के कालावधि तक निःशुल्क नाम का इन्द्राज किया जा सकता है|

यह सुविधा जिला कलेक्टर कार्यालय, तहसील कार्यालय और ग्राम पंचायत में निकटतम सीएससी केंद्र पर भी उपलब्ध है।

पर जाएँ: https://edistrict.cgstate.gov.in

लोक सेवा सेंद्र

लोक सेवा सेंद्र सूरजपुर छ.ग.
स्थान : कलेक्टोरेट | शहर : सूरजपुर | पिन कोड : 497229