बंद करे

निवास प्रमाण पत्र

आवश्यक दस्तावेज़

1. पटवारी और सरपंच / पार्षद का प्रतिवेदन
2. शैक्षणिक प्रमाण पत्र जिले के शैक्षणिक संसथान का होना चाहिए (कक्षा 5वी/ 8वी या स्नातकोत्तर की अंकसूची ) अथवा अनपढ़ होने की स्थिति में स्व घोषणा/ शपथ पत्र की आवश्यकता होगी|
3. वर्तमान वर्ष का B-1 फॉर्म
4. स्व-घोषणा पत्र
5. पहचान पत्र (मतदाता पहचान पत्र / आधार कार्ड / राशन कार्ड)
6. शासकीय सेवकों हेतु सेवा पुस्तिका की विभाग द्वारा सत्यापित प्रति
7. शासकीय सेवक हेतु विभाग द्वारा प्रदत्त सेवारत प्रमाण पत्र । यदि सरकारी सेवक हैं और विभिन्न जिले से है तो सक्षम अधिकारी का निवास हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र।
8. विवाहित हेतु विवाह प्रमाण पत्र।

शुल्क: रु 30.00

प्रमाण पत्र जारी होने का अनुमानित समय: आमतौर पर प्रतिक्रिया आवेदन के 15 दिनों के बाद दी जाएगी

यह सुविधा जिला कलेक्टर कार्यालय, तहसील कार्यालय और ग्राम पंचायत में निकटतम सीएससी केंद्र पर भी उपलब्ध है।

पर जाएँ: https://edistrict.cgstate.gov.in

लोक सेवा सेंद्र

लोक सेवा सेंद्र सूरजपुर छ.ग.
स्थान : कलेक्टोरेट | शहर : सूरजपुर | पिन कोड : 497229