डुगडुगी पत्थर
भैयाथान तहसील मुख्यालय से लगे ग्राम जमड़ी के पहाड़ पर प्रकृति की अद्भुत रचना है। पहाड़ के शीर्ष पर पत्थर के दो हिस्से हैं। उपर के पत्थर को हिलाने पर डुगडुगी जैसी आवाज निकलती है। इस जंगल में ग्राम जमड़ी, घोंसा के चरवाहे ग्राम के मवेशियों को चराते हैं। जंगल में मनोविनोद करने अपने साथियों के साथ डुगडुगी पत्थर को बजाते हैं। इससे निकली आवाज से पूरा जंगल गुंजायमान हो उठता है। वहीं इस पत्थर से निकलने वाले वाले आवाज के अन्य पत्थरों से अलग होने के कारण ग्रामीणों में कौतूहल भी रहता है। इस पत्थर के करीब ही झंडा पत्थर भी है जहां क्षेत्र के ग्रामीणजन अपनी श्रद्धा के अनुरूप ध्वज और नारियल का चढ़ावा चढ़ाते हैं। ग्रामीणों की ऐसी मान्यता है कि झंडा बाबा उनकी हर मुराद पूरी करते हैं।
फोटो गैलरी
कैसे पहुंचें:
बाय एयर
रायपुर हवाई अड्डा
ट्रेन द्वारा
सूरजपुर रेलवे स्टेशन और वहा से टैक्सी
सड़क के द्वारा
सूरजपुर बस अड्डा और वहा से टैक्सी